मधेपुरा : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन

Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत को लेकर राष्ट्रीय समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय में समता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद इमरान खान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए । पुतला दहन के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
जिला अध्यक्ष राजीव जोशी ने कहा आज देश की जनता कैसे सोए हमें चैन की नींद से सुलाने वाले भारत के वीर सपूत चले गए आज देश की जनता मांगे खून के बदले खून ।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई लड़ने का समय आ गया है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि अविलंब पाकिस्तान के विरोध ठोस कदम उठाई जाए ।

इस कार्यक्रम में शामिल राष्ट्रीय समता पार्टी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव युवा अध्यक्ष पवन यादव नेपाल मंडल रविदास टिंकू शाह गजेंद्र यादव आदि लोगों मौजूद थे ।


Spread the news