दरभंगा/बिहार : मैक्सिमाईंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के निदेशक शाहिद अतहर ने आज समस्तीपुर में दि हेल्थ केयर एजुकेशन एंड रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया के बिहार के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद सगीर अली अंजुम से एक विशेष से मुलाकात की।
मुलाकात करने के बाद संवाददाता को शाहिद अतहर ने बताया कि डॉक्टर अंजुम ने विस्तार से पारा मेडिकल नर्सिंग एवं फार्मेसी के मैदान में बल्कि पूरे स्वास्थ्य क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय किस तरह से काम कर रही है इसकी जानकारी दी। आने वाले समय में कोई भी नर्सिंग अस्पताल, क्लीनिक, फार्मेसी दुकान हो या फिर शहर, गांव क्षेत्र का अस्पताल हो सभी जगहों पे छात्र एवं छात्राएं सरकार से या फिर सरकार के निगरानी में चलने वाले इंस्टीट्यूट से सम्बद्ध ट्रेंड और सर्टिफिकेट होल्डर ही सरकारी और गैर सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं। डॉक्टर अंजुम ने आगे बताते हुए कहा कि संस्था खोलने के लिए सरकार के बनाए हुए कानून को लागू करने से ही सरकार से मंजूरी मिलती है।
इस मौके पर डॉ अंजुम ने शाहिद अतहर से मैक्सिमाएंड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कंपनी के चेयरमैन और अल हिलाल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अहमद नसीम आरजु एवं कंपनी डायरेक्टर शाहिद अतहर को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग एक अच्छा और नेक काम करने जा रहे हैं जिससे समाज और देश के नौजवानों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।