दरभंगा : अगर मतदाता सूची में छूट गया है नाम तो इस आखरी मौके का उठाये लाभ

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निदेश दिया गया है कि दिनांक 23 फरवरी (शनिवार) तथा 24 फरवरी (रविवार) को योग्य मतदाताओं के मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु विशेष शिविर आयोजित किये जाएंगे।

संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि इन दोनों तिथियों को सभी बूथ लेवल ऑफिसर अपने अपने बूथ पर पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6, 7, 8 तथा 8A के साथ रहेंगे। वे अपने साथ मतदाता सूची भी रखेंगे एवं उसमें जिन मतदाताओं का नाम न हो उनका पंजीकरण करने हेतु फ़ॉर्म 6 भरवाएंगे तथा संशोधन, विलोपन हेतु भी फॉर्म भरवाएँगे।
फॉर्म प्राप्त कर, आवेदक का भौतिक सत्यापन करेंगे एवं निर्वाचक-निबंधक पदाधिकारी के साथ समन्वय कर सभी के पंजीकरण, संशोधन की प्रक्रिया 7 मार्च तक अचूक रूप से पूर्ण करेंगे। इस आशय की सूचना सभी राजनीतिक दलों को भी दी जाय ताकि उनके बूथ लेवल एजेंट भी उक्त तिथि को बूथ पर मौजूद रहें।


Spread the news