वैशाली : कार और बाइक टोकर मार अनियंत्रित बस घुसी घर में, दो लोग घायल, सड़क जामकर मुआवजे की मांग

Spread the news

वैशाली से शराफत खान के रिपोर्ट  

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत हाजीपुर- मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के सदर थाना अंतर्गत मीरनगर गाव स्थित, विशाल पेट्रौलपंप के पास मुजफ्फरपुर से पटना जा रही तेज गति एक बस ने डिवाइडर को पार करते हुए पश्चिमी लेंन में जाकर कार एवम बाइक में ठोकर मारते हुए सड़क किनारे एक घर मे जा घुसी। जिस से वहां पे अफरा – तफरी का माहौल उत्पन्न हो गई।

सूचना मिलते ही सराय थाना की पुलिस ने अपने दल – बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं घायलो को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा । बाद में सदर पुलिस मौके पर पहुच बस, कार एवं मोटरबाइक को अपने कब्जे में ले लिया। घटना में मोटरसाइकल पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार में सवार दो लोगो को भारी चोट लगी। वहीं बस से यात्री कर रहे आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
अनियंत्रित बस ने दोनों गाड़ियो को अपने चपेट में लेने के बाद विशाल पेट्रोल पंप मीरनगर गांव के स्व दीप नारायण राय के पुत्र रामनाथ राय के घर मे जा घुसा। हलांकि गृहस्वामी सभी लोग बाल बाल बच गए, घर मे छोटे छोटे बच्चे थे जो स्कूल गए हुए थे। जबकि घर की महिलाएं पीछे खाना बना रही रही थी। घटना से हताश रामनाथ राय के एक पत्नी कि तबियत बिगड़ गयी तथा उसे डॉक्टरों ने इलाज के दौरान पानी चढ़ाया जा रहा हैं।
मालूम हो कि गृह स्वामी स्व दीप नारायण राय सड़क दुर्घना पूर्व में ही मर चुके है । वहीं उनके एक पुत्र वैद्यनाथ राय भी सड़क दुर्घटना में ही मर गए थे । जिस कारण घटना होते ही घर के सभी सदस्य काफी भयभीत है। घटना के कारण थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गया ।

मोटर बाइक सवार दोनो बीरपुर अररिया निवासी मो नईम के दोनों पुत्र मो सलाउद्दीन तथा मो रहमद बताया गया है। दोनो भाई अपने मोटरसाइकल से पटना से पूर्णिया लौट रहे थे। वहीं आक्रोशित लोगों ने सडक जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे। परिजनों एवं ग्रामीणों ने समझा बुझा कर काफ़ी देर बाद सड़क जाम को हटाया। वहीं जाम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों ने घायलो को सदर अस्पताल हाजीपुर में प्राथमिक उपचार करा कर बेहतर इलाज़ के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया।


Spread the news