लुधियाना : शिवसेना हिंदुस्तान ने शेरपुर चौक पर नवजोत सिंह सिद्धू का फूंका पुतला

Spread the news

मेराज आलम
ब्यूरो, लुधियाना

लुधियाना/पंजाब : पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में सेना के 42 जवानों के शहीद होने पर पूरे देश मे शोक की लहर है, वहीं पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिधू द्वारा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की हिमायत करने के बयान का शिव सेना हिंदुस्तान ने कड़ी आपत्ति जताई है।

इसी रोष में शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर पार्टी की मजदूर शाखा के पंजाब प्रधान नरिंदर भारद्वाज व् जिला प्रधान सरवन वर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय शेरपुर चौक पर एकत्रित हुए शिवसैनिकों द्वारा कैबिनेट मंत्री नवजोत सिधु का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन में शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब प्रमुख कृष्ण शर्मा,कार्यकारी प्रदेश प्रमुख संजीव देम, व्यापार सेना के प्रदेश प्रमुख चन्द्रकान्त चड्ढा, चेयरमैन रितेश राजा मनचंदा, ट्रांसपोर्ट सेना के पंजाब प्रमुख मनोज टिंकू व् जिला प्रधान बौबी मित्तल विशेष रूप से शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद व् नवजोत सिंह सिधु होश में आओ के नारों से जमकर नारेबाजी की गई।

इस अवसर पर मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कृष्ण शर्मा, संजीव देम व् नरिंदर भारद्वाज ने कहा कि नवजोत सिंह सिधू द्वारा आए दिन भारत पर लगातार आतंकी हमले करने के मुख्य साजिशकर्ता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपनी दोस्ती के कारण पाकिस्तान की हिमायत करने से 125 करोड़ देशवासियों की भावना को आहत कर रहे है जिसे हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त नेताओं ने कहा कि कैबिनेट मंत्री नवजोत सिधू ने भारत के प्रति अपना राष्ट्र धर्म निभाने की बजाय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से दोस्ती निभा कर 42 वीर जवानों की शहादत पर राजनीति की है जिसका जवाब देशवासी जल्द ही नवजोत सिधू को देंगे।

चन्द्रकान्त चड्ढा, रितेश राजा व् मनोज टिंकू ने भी मंत्री नवजोत सिधू पर बरसते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता पाकिस्तान के प्रति नर्म रवैया अपनाने वाले मंत्री नवजोत सिधू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर सिधू पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करें अन्यथा शिव सेना हिंदुस्तान नवजोत सिधू के खिलाफ जनांदोलन खड़ा कर सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।

इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान के जिला उपाध्यक्ष दविंदर बगरिया, मजदूर सेना के पूर्व जिला प्रधान दीपक पासवान, उप चेयरमैन उपेंद्र पांडे, संजय सोबती, हंसराज गोयल, जिला चेयरमैन मजदूर सेना संजय कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश भट्ट, संजय यादव, प्रभुनाथ सिंह, आशीष कुमार, मोहित कुमार, अभय राजपूत, अमर कुमार आदि शिवसेनिक उपस्थित थे।


Spread the news