मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से संबंधित बूथों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुकफ्फरपुर/बिहार : रविवार को जिलाधिकारी ने मुजफ्फरपुर, मड़वन और बरूराज विधानसभा क्षेत्र से संबंधित बूथों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी और पश्चिमी, प्रशिक्षु आई ए एस विशाल राज और अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन अतुल कुमार वर्मा भी मौजूद थे।

निरीक्षण के क्रम में पाई गई त्रुटियों के निराकरण के मद्देनजर उन्होंने सख्त आदेश भी दिया। मुजफ्फरपुर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कुछ बूथों पर संधारित पंजियों में पाई गई त्रुटियों को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए गए। साथ ही फार्म 6,7,8 की उपलब्धता को हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया और कहा कि मतदातासूची त्रुटिविहीन और अपडेट हो। जिन मतदाताओं के फोटो स्पष्ठ नही थे , उनकी साफ और स्पष्ठ तस्वीर को लेकर निर्देश दिया गया कि बी एल ओ व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं से संपर्क कर इस समस्या का समाधान करें।

Sark International School

इधर वरीय पदाधिकारियो द्वारा निरंतर बूथों का निरीक्षण किया जाना जारी है। इस क्रम में आज भी काफी संख्या में बूथों का निरीक्षण किया गया एवं प्रत्येक बूथों पर आवश्यक मूलभूत संसाधनों की उपलब्धता के मद्देनजर कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आज जिले के सभी बूथों पर मतदाता सूची का वाचन किया गया। बूथों पर बी एल ओ /बी एल ए की बैठक हुई। कुछ जगहों से बी एल ओ की अनुपस्थिति की शिकायतें भी प्राप्त हुई जिसके आलोक में उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस क्रम में मतदाता सूची से संबंधित जो दावे औरआपत्तियां प्राप्त हुई हैं उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए है।


Spread the news