मधेपुरा : श्याम सखा संघ परिवार ने निशान यात्रा निकालकर पुलवामा के शहीदों को किया समर्पित

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शनिवार को शहर में श्याम सखा संघ परिवार की ओर से निकाली गयी निशान यात्रा को पुलवामा के शहीदों को समर्पित कर दिया गया। सादगी भरे माहौल में निकाली गयी निशान यात्रा में शामिल भक्त भगवान श्याम के साथ-साथ शहीदों व भारत माता के सम्मान में जयकारा लगाते रहे।

मुख्य बाजार की सड़कों पर मारवाड़ी समाज के द्वारा प्रस्तुत किये गये देशभक्ति के इस कार्यक्रम की लोग प्रशंसा कर रहे थे। समाज के लोगों ने बताया कि श्याम महोत्सव का कार्यक्रम पहले से ही तय था। अचानक आतंकी हमले के बाद समाज के लोगों ने निशान यात्रा को सादगी के साथ-साथ देश के बहादुर जवानों को समर्पित करने का निर्णय लिया। इस यात्रा में समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए।
जगह-जगह गर्मजोशी से हुआ स्वागत
यह यात्रा कॉलेज चौक से शहर के मुख्य मार्ग होते हुए जीवन सदन तक निकाली गई। इस यात्रा में महिलाओं एवं समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही पुलवामा में हुए आतंकी हमलों में शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले लोग भी स्वयं यात्रा में शामिल हो गये।

Sark International School

इस यात्रा के दौरान शहर के सभी चौक-चौराहे पर लोगों ने पानी व शरबत से आगंतुकों का स्वागत किया। इस दौरान सभी जगहों पर भगवान के साथ-साथ शहीदों के सम्मान में भी जयकारे लगते रहे।
झांकी बनी आकर्षण का केंद्र  
निशान यात्रा के दौरान भगवान श्याम के विभिन्न रूपों की झांकी भी दिल्ली के कलाकारों के द्वारा निकाली गयी थी। रथ पर सवार कलाकारों को अदभूत रूप में देखने के लिए लोग कतारबद्ध रहे। इस दौरान एकसमान पीले वस्त्रों में सजे समाज के पुरूष व महिलाओं सहित युवक व युवतियां भी अपने भक्तिमय कार्यों की वजह से आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस दौरान निशान में शामिल लोग भी भक्ति गीतों पर नृत्य करते रहे। वीर शहीद अमर रहे…हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे से माहौल गुंजायमान रहा।
आयोजित होगा श्याम जी का जागरण
संस्था द्वारा श्याम महोत्सव के मौके पर शहर के जीवन सदन में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये है। जिसमें मैया जागरण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कार्यक्रम में पुनीत त्रिदेव एंड ग्रुप दिल्ली, कोलकाता से स्वाति अग्रवाल व गंगा दा, राजस्थान से श्याम सलोना, पंजाब से मयंक अग्रवाल शिरकत कर रहे है।

निशान यात्रा में आनंद प्राणसुखा, पप्पू सुल्तानिया, संजय सुलतानिया, पारसमल सोनी, राजीव सर्राफ, अमित सर्राफ, गुड्डू सुल्तानिया, मनीष, संजय सर्राफ, सोनू चौधरी, मकेश प्राणसुखा, श्वेत सर्राफ, बजरंग केडिया, सुनील अग्रवाल सहित सैकड़ों श्याम सखा संघ परिवार के सदस्य एवं अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School