समस्तीपुर : कैंडिल मार्च निकाल पुलवामा के शहीदों को दी गयी श्रधांजलि

Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

समस्तीपुर/बिहार : समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के चकसिकन्दर पंचायत में पुलवामा के शहीदों को कैंडिल मॉर्च निकालकर श्रधांजलि दी गयी । कैंडिल मॉर्च का नेतृत्व युवा राजद जिला महासचिव सह स्थानीय समाजसेवी संतोष यादव कर रहे थे । मार्च में शामिल सैंकड़ो लोग पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे थे ।

मार्च में शामिल प्रमुख लोगो मे अरुण राय, राम चन्द्र राय, अशोक राय, गंगाविष्णु राय, नागेंद्र राय, संजय राय, धर्मेंद्र राय, मालिक राय, तैयबजी, अब्दुल बारी, अताउर रहमान, आकाश, रणधीर ,रौशन, संजीव, केसरी, अमरजीत, अजित, अजनिष, अभय, विपिन यादव, संजय यादव, राकेश, रॉबिन, प्रवीण, देवकांत, कुणाल, रितेश, मनोज राय रवि, भज्जी, दीपक ,भोला, मुन्ना, मुरली, राम, श्याम,अमन, अक्षय, किस्तु, इत्यादि सैंकड़ो लोग थे ।
 वहीँ दूसरी तरफ डॉ.एल.के.भी.डी.कॉलेज ताजपुर मे भी आतंकी हमला मे शहिद जवानों के प्रति पांच मिनट का मौन धारण किया गया, जिसमें डॉ.विनीता कुमारी, डॉ.प्रभात रंजन कर्ण, डॉ.जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री, प्रो.निशिकांत जायसवाल, प्रो.रजत शुभ्र दास, यदुनाथ शरण यादव, जय नारायण सिंह, राजकिशोर ठाकुर, बलिराम ठाकुर, अजीत कुमार, सौरभ कुमार, छात्र नेता लड्डन, सदरे छात्र/छात्राओं मे रौशन, अमर, गुलशन, राजेश, रोजी, कोमल, चंदा, पुष्पा आदी ने भाग लिया ।

Sark International School

Spread the news