सुपौल : छातापुर में पाकिस्तानी पीएम का पुतला दहन

Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : कश्मीर के पुलवामा में बीते 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत, महद्दीपुर बाजार स्थित जमा मस्जिद चौक पर शनिवार को स्थानीय दुकानदार, विभिन्न राजनितिक दल के कार्यकर्ता सहित सरकारी एवं गैरसरकारी स्कुली बच्चों ने ख़ादिम-ए-मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूका । पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

आक्रोशित लोगों ने इस घटना को आतंकियों का कायराना हमला बताया। श्री अंसारी ने कहा की ये घटना बहुत दर्दनाक घटना है । शहीद जवानों के परिवार के साथ हमलोग हरसंभव खड़ा है । सभी ने  देश के प्रधानमंत्री से पाकिस्तान को इस बार कड़ा सबक सीखाने की अपील की वहीँ उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था कि एक सर के बदले 10 सर लाऊंगा उस वादा को पूरा करने का समय आ गया है ।

अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के प्रदेश इकाई अध्यक्ष बिमल झा ने कहा की कश्मीर समस्या का एक ही समाधान है आर पार, हम सरकार से यह मांग करते है मन की बात बहूत हो गया अब गन की बात हो । साथ ही सभी दलो से अपील करता हूं सरकार से साथ हो राष्ट्रहित सर्वोपरी है । बिस्मिल्लाह अंसारी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने जो कहा था कि मुझे 56 इंची का सीना है, आज वो वक्त आ गया है 56 का सीना दिखाने का और पाकिस्तान को सबक सीखाने का । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जो मन की बात करते हैं अब मन की बात छोड़ के गन की बात करने का समय आ गया है ।
पुतला दहन में जाप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाउपाध्यक्ष गुड्डू खान, भीमशंकर चौधरी, एजाजुल हक खान, मदन श्रीवास्तव, जगदीश दास, महानंद यादव, गायत्री देवी, अतीकुल्लाह अंसारी, आशिफ खान, इंतेखाब खान, मो नेहाल, सीरज श्रीवास्तव, प्रियांशु कुमारी, रूपा कुमारी, निशात प्रवीण, रहमान खान, सैफुल आजम, शंभू साह, रेजा फैजी, मो सब्बीर आलम, मो मुर्तुजा, हरेराम चौधरी, आदि शामिल थे ।


Spread the news