मधेपुरा/बिहार : नया नगर मदनपुर और डी बी रोड स्थित माया विद्या निकेतन के दोनों परिसर में आज दो मिनट का मौन रखकर कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए चालीस से ज्यादे जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है। इस दुख की घड़ी में हर कोई शहीद जवानों के परिजन के साथ खड़ा है।
इस मौके पर अपने संबोधन में माया विद्या निकेतन की संचालिका सह प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसियेसन की जिला सचिव चंद्रिका यादव ने कहा की कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा जवानों पर किए गए कायराना हमले की जितनी निंदा की जाए उतना कम है। यह हमला किसी विश्वासघात से कम नहीं है। हमले में राष्ट्र की हिफाजत करते हुए शहीद हुए चालीस से ज्यादा जवानों के परिवार की पीड़ा का आंका नहीं जा सकता। उनकी कुर्बानी अनमोल है जिसके लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा। भारत की आन बान और शान तिरंगा सच्चे अर्थों में हवा से नहीं बल्कि वीर जवानों के सांस से लहराता है।
इस विषम और असहनीय दौर में समाज के सभी वर्गों सहित माया विद्या निकेतन परिवार शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की आतंकवादियों ने हर सीमा को तोड़ दिया है। उन्हें अब नसीहत देने व सम्हलने का मौका देने के बजाय मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। जिससे दुबारा वो इस तरह की नापाक हरकत करने से पहले अंजाम भी सोच ले।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए माया विद्या निकेतन के मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि अब वक़्त आ गया है, आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके जड़ से सफाया के मिशन की शुरुआत की जाए और उन्हें अहसास दिलाया जाए हमारा शांत रहना और बार बार उनके कायराना हरकत को नजरंदाज करना हमारी कमजोरी नहीं थी।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मदन कुमार, सरिता भांजा, उत्तम लाल दास, राखी, मयूरी, स्निग्धा, रेणु मल्लिक, नूतन कुमारी, मनीषा, कृष्णा, वर्षा दधीचि, खुर्शीद रहमानी, प्रवीण, ए जौहर, चंद्रशेखर, हिमांशु कुमार, सुरेश कुमार सोनी सहित बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओं ने शहीद हुए जवानों की शहादत को सलाम किया।