
संवाददाता
छातापुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय के महर्षि मेंही योगा आश्रम में आयोजित नो दिवसीय ध्यान साधना शिविर एवं सत्संग कार्यक्रम का गुरुवार को चौथा दिन आयोजित किया गया । कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का भीड़ जमकर उमड़ने लगी है । अपराह्न काल प्रवचन में स्वामी कमलानंद महाराज कूपा घाट ने कहा कि जिस प्रकार संतो का पर्दार्पण होने से ज्ञान की गंगा बहती है । ठीक उसी प्रकार सत्संग में भाग लेने वाले मानवों का कल्याण होता है ।