किशनगंज : मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में पूर्णियाँ प्रक्षेत्र के डी आई जी ने दिए अहम् दिशा निर्देश

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : कांडों के निष्षादन के लिए प्राप्त कुर्की जब्ती को इस प्रकार करें कि इसका प्रभाव आसपास में पड़े ।

उक्त बातें कोचाधामन थाना में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में पूर्णियाँ प्रक्षेत्र के डी आई जी राजेश त्रिपाठी ने कही । जहाँ किशनगंज के एस पी कुमार आशीष पूर्व से हीं गोष्ठी को संचालित करते अपराध नियंत्रण को लेकर जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों को एक एक विषय पर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे ।

पूर्णियाँ प्रक्षेत्र डी आई जी के आगमन की अगुवाई पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने की। डी आई जी के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसके बाद वे सभाकक्ष पहुंचे जहाँ इन्होने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को पुलिसिंग के आवश्यक गुर बताये और कहा कि अनुसंधान के क्रम में अगर भेसरा मिला है तो उसे तुरंत फोरेंसिक लैव में जांच के लिए भेजकर रिपोर्ट प्राप्त कर कांडों को निष्पादित करें ।

फरारी पंजियों का हमेशा अवलोकन कर फरारियों की गिरफ़्तारी को सुनिश्चित करें । शराब पीने या बेचने वाले अभियुक्तों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करें । उन्होंने साफ़ लहजों में कहा की ऐसे निर्देशों के अनुपालन में आवश्यक कार्रवाही करें ।

इस बीच माह जनवरी 2019 में प्राप्त फलाफल की प्रेस विज्ञप्ति एस पी के द्वारा साझा किया गया । जिसके मुताविक इस माह में कुल 221 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । जिसमें से हत्या के एक ,कांडों के 101 एवं कुल 119 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । वहीं कांडों के निष्पादन लक्ष्य 229 के विरुद्ध 235 कांडों का निष्पादन किया गया । जबकि जुर्माना के विभिन्न शीर्षों से कुल 34,04,350 रु.का जूर्माना वसूल कर सरकारी खजाने में जमा किया गया । जिसमे किशनगंज नं.1, गलगलिया नं.2 और बहादुरगंज थाना तीसरे स्थान पर रहकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।

इस कड़ी में जप्ती इस प्रकार की गयी : कट्टा एक, गोली दो, चार पहिया छोटे बड़े वाहनो में दोपहिया वाहन सहित 35 की जप्ती, बिदेशी शराब 3431 लीटर 190 एम एल, देशी शराब 91 ली.200 एम एल, मवेशी 108, स्मेक 620 मि.ग्राम साथ तीन पुड़िया अलग से, गांजा 04के.जी., साईकिल एक, फोन 13 ,धान 13 क्वीं.80 के.जी., चावल 04 क्वीं.गेहूं 02 क्वीं. 80 के.जी.की कुल जप्ती की गयी है ।

किशनगंज एस पी कुमार आशीष ने अपने व्यसतम समय में कोचाधामन प्रखंड के सरपंचों से भी मिलकर उनसे पुलिस को सहयोग कर अपराध पर नकेल डालने में उनके मदद की अपील भी की । जबकि जिले को मिले चार जिप्सी और पांच सूमो गाड़ियों की चाभी डी आई जी के माध्यम से संवंधित थानाध्यक्षों को सौंपी गई । जहाँ से डी आई जी को रवाना कर एस पी बिशनपूर में आयोजित क्रिकेट में बल्लेबाजी कर लोगों का मन मोह लिया ।
इस बैठक में किशनगंज के एस डी पी ओ डा.ए कुमार, डी एस पी (मुख्यालय) पी एन सिंह, पी .के .राय और राजकुमार सहित पुलिस निरीक्षक सह सर्जेंट मेजर रंजन कुमार, ओ.एस.डी. ईरशाद आलम, राजेश कुमार तिवारी, यातायात प्रभारी, सहित अंचल पुलिस निरीक्षक आफताव अहमद, आशिफ वेग, बिजय कुमार सी.आई. सह थानाध्यक्ष ठाकुरगंज, मेराज हुसैन सी आई सह थानाध्यक्ष कोचाधामन, सुमन कुमार सिंह, एस आई सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज सहित जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों सहित बी एस एफ 167 बी एन के उप सेनानायक नीरज, 19वीं. बी एन, एस एस बी के श्रृषि कुमार (निरीक्षक), ईंसपेक्टर वी सी विश्वास, मिलेट्री खुफिया शाखा के विशेष सहित बिहार उत्पाद के निरीक्षक मनोज कुमार मनोज “बैठक में मौजूद थे ।


Spread the news