चौसा/मधेपुरा/बिहार : जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के शिक्षक भालचंद्र मंडल के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा हो रही है । श्री मंडल ने प्रशिक्षित शिक्षक घोषित होने के बाद परंपरा को तोड़ते हुए किसी को खिलाने -पिलाने के बजाय आज बुधवार को विद्यालय परिवार की उपस्थिति में प्रधानाध्यापक धनेश्वर मंडल को विद्यालय के लिए चार विद्युत पंखा प्रदान किया । लिहाजा विद्यालय प्रबंधन ने उनके प्रति सम्मान प्रकट किया है ।
उक्त बाबत प्रधानाध्यापक धनेश्वर मंडल ने बताया कि भालचंद्र मंडल सदैव समर्पित भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं । उन्होंने बताया कि इनकी सहृदयता से विद्यालय प्रबंधन प्रभावित रहता है । वरीय शिक्षक पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि भालचंद्र मंडल विद्यालय आधारित विभिन्न गतिविधियों को बखूबी अंजाम देते हैं। इनके कार्यों बदौलत महादेव लाल मध्य विद्यालय को नई पहचान मिली है।
भालचंद्र मंडल ने बताया कि इस विद्यालय के सभी शिक्षकों से उन्हें बड़ी प्रेरणा मिलती है । उन्होंने बताया कि किसी खास अवसर पर आयोजित होने वाला भोज क्षणिक तृप्ति देता है । यदि उसी पैसे का संसाधन में सहयोग प्रदान किया जाए तो अधिक लोग लाभान्वित होते हैं। इसी सोच के कारण मैने विद्यालय को विद्युत पंखा प्रदान किया है।
ज्ञातव्य है कि भालचंद्र मंडल पूर्णियां जिला के रूपौली प्रखंड अंतर्गत बहुती निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक उमेश मंडल के ज्येष्ठ पुत्र हैं और वर्ष 2013 से वे महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में प्रखंड शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं । इनकी पत्नी रीणा कुमारी भी इसी विद्यालय में शिक्षिका हैं । श्री मंडल विभाग द्वारा विगत 19 जनवरी 2019 को प्रशिक्षित घोषित हुए हैं। जिस खुशी में उन्होंने यह नई पहल किया है।मौके पर शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, यहिया सिद्दीकी, राजेश कुमार, मंजर इमाम, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद , शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन, रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी सहित छात्रगण उपस्थित थे।