छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित मदरसा अजवरुल उलूम परिसर में मौलाना सगीर रहमानी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई । आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से मुशायरा एवं महा कवि सम्मेलन तथा इतेहादुल मुस्लिमीन कॉन्फ्रेंस का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।
यह कार्यक्रम आगामी 26 व 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा । जिसमे देश के मशहूर आलिमों का खेताब होगा। बैठक के दौरान कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक रणनीति तैयार की गई और बजट भी बनाया गया । जिसके बाद मौजूद दर्जनों लोगों ने आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया ।
समाजसेवी मकसद मकसद ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मशहूर शायर (कवि) फैशल रशीदी, आफताब रहबर कोलकाता, फिर्दोष अंजुम बंगाल, जमशेद जौहर झारखंड के अलावा मुख्य वक्ता के रूप में सहारनपुर से शेख-उल-हदीस मुफ्ती कौशल सुवहानी, उस्ताद हदीस हजरत मौलाना अब्दुस्समी चतुर्वेदी फुलवारी शरीफ पटना, मुफ्ती अब्दुल मजीद, मौलाना अबुल कलाम सहित कई ओलमाए केराम शिरकत फरमा रहे हैं ।
मौके पर सचिव मौलाना आरिफ रहमानी, मौलाना अतिउर्रहमान, मौलाना जियाउल, शेख नूरउद्दीन, मो दानिश, अब्दुल्लाह, मोहम्मद हारून, मोहम्मद असगर, मोहम्मद इमाम, मोहम्मद सगीर, रफी मोहम्मद, मोहम्मद तसव्वर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे ।