दरभंगा : नशे की लत के चक्कर मे पाँव गवांना परा, इलाज के लिए भर्ती है अस्पताल में

Spread the news

जाले से रेयाज़ हुसैन की रिपोर्ट

जाले/दरभंगा/बिहार : जाले ब्लाक क्षेत्र के देवड़ा बंधौली रेलवे हाल्ट पर रविवार की रात्रि करीब आठ बजे दरभंगा से सितामाढी जाने वाली सवारी गाड़ी से उतरने के क्रम में एक व्यक्ति का पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गया है।

Sark International School

जैसे ही इस हादसे की जानकारी हाल्ट के पास रहने वाले लोगों को मिली फौरन जाले थाना प्रभारी को फौन कर के बताया। जाले थाना मौके पर पहुंच कर उस समय जा रही सितामाढी से दरभंगा जाने वाली सवारी गाड़ी पर बैठा कर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया। रेलवे पुलिस ने डीएमसीएच् में भर्ती कराया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

उसकी पहचान सितामाढी जिले के बसतवारा गाँव के रूप में हुई है। वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। नशा में होने की वजह से वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिस पर उसका पैर कट गया।


Spread the news