नालंदा : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तकनीकि पदाधिकारियों की बैठक, शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या पर दिखे गंभीर

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले के नए कलेक्टर योगेंद्र सिंह ने शहर और जिला में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर समाहरणालय के हरदेव भवन में सभी तकनीकी पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की । इस दौरान उन्होंने तकनीकी पदाधिकारियों से सभी विभागों में चल रहे कार्य का भी जायजा लिया।

बैठक का महत्वपूर्ण विषय था शहर और जिला में ट्रैफिक जाम व्यवस्था को दुरुस्त करना । बैठक में गूगल मैप के द्वारा शहर के सभी ट्रैफिक को देखा गया और सभी चौक चौराहों पर भी गूगल के माध्यम से देखा गया । शहर के बाईपास के अंबेडकर चौक और 17 नंबर बाई पास क्रॉसिंग को ट्रैफिक जाम का कारण बताया गया। जिलाधिकारी ने अंबेडकर चौक पर एनएच 110 और 17 नंबर बाई पास क्रॉसिंग के पास बिहारशरीफ – नूरसराय सड़क पर फ्लाईओवर बनाने का तत्काल कदम उठाने के लिए अभियंताओं से कहा गया। बख्तियारपुर – रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर रेलवे क्रॉसिंग के बारे में भी जानकारी लिए।

Sark International School

जिलाधिकारी ने बिहार शरीफ – गया एनएच 82 के फोर लाइन में चल रहे काम को अप्रैल 2019 तक पूरा करने की बात अभियंताओं को से कहीं।और कहा कि अगर कार्य में कहीं पर भी किसी कारण रुकावट आती है तो अभियंता हमसे संपर्क करें। जिले में चल रहे सभी जगह तकनीकी कामों को जल्द पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि nh-30 ए पर भी बचे हुए काम को तुरंत पूरा किया जाए ।

एनएच 78 राजगीर बाईपास, इस्लामपुर बाईपास, एकंगरसराय बाईपास और हिलसा बाईपास इत्यादि के निर्माण के लिए गूगल मैप पर देखा ।इस तरह जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में जहां भी सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है उसे जल्द से जल्द निपटा लिया जाए। आपको आगे बताते चलें कि इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन शहर में लगे भयानक सड़क जाम से लगभग 50 परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। इस घटना पर शहर में जाम के ऊपर काफी किरकिरी हुई थी।

इस बैठक में नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी बृजेश कुमार विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता अदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School