पथरघट्टी सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित SIT की लगातार छापेमारी एवं दबिश से अन्य शेष बचे दो आरोपियों ने किशनगंज न्यायालय में आज किया आत्मसमर्पण,
अभियुक्तों को रिमांड पर लेगी किशनगंज पुलिस, वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य प्रस्तुत कर कठोरतम सज़ा दिलाने का होगा प्रयास
पीड़िता को “जिला पीड़ित प्रतिकर निधि” के माध्यम से समुचित मुआवजा दिलाने हेतु किशनगंज पुलिस की कवायद शरू
किशनगंज/बिहार : बहुचर्चित गैंगरेप के मामले में आज दो अभियुक्तों के आत्मसमर्पण से मामले के सभी छः आरोपी अब सलाखों के पीछे चले गये है । जबकि आज आत्मसमर्पित दो अभियुक्तों को किशनगंज पुलिस रिमांड पर ले पूछताछ करेगी ।
जैसाकि जिले के कोढ़ोबाड़ी थानाकांड सं.10/19 के तहत नयाटोला पथरघट्टी में 4/5 की रात में गांव के हीं छः युवकों ने एक युवती के साथ, उसके पिता के सामने सामुहिक रुप से बलात्कार किया था । जिसकी सूचना पर दिनांक 06 .02 .19 को थाना में कांड दर्ज किया गया ।
इसके तुरंत बाद हीं किशनगंज के एस पी कुमार आशीष ने घटनास्थल का दौरा किया एवं आरोपियों की शीध्र गिरफ्तारी का आदेश थानाध्यक्ष को दिया था । इसके साथ हीं त्वरित कार्यवाही करते थानाध्यक्ष कोढ़ोबाड़ी ने दो आरोपियों क्रमशः फैज आलम एवं तकसीर को नाटकीय ढंग से 07.02.19 को गिरफ्तार कर लिया । जबकि 08.02.19 को कैदी पहुंचाने के क्रम में न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रहे दो आरोपी कासीम और अंसार कुल चार को गिरफ्तार कर लिया एवं किशनगंज एस पी के समक्ष हाजिर किया जहाँ एक प्रेस कांफ्रेंस में इस कांड के आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने के लिए किशनगंज पुलिस की प्रतिवद्धता जाहिर की थी ।
यहां बताना लाजमी होगा कि इस कांड के शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एस पी ने एस आई टी की विशेष टीम को गठित किया । ताबरतोड़ छापेमारी एवं दबिश से परेशान हो अब्दुल मन्नान एवं कालू ने आज न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया ।
गौरतलब है कि इस जघन्य एवं शर्मसार करने वाली घटना को लेकर सहरसा की सांसद रंजीता रंजन, जद यू बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष महमूद असरफ, कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने भी पथरघट्टी गांव का दौराकर पड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वास दिया था ।
वहीं किशनगंज पुलिस की तत्परता और कड़ाई से इस कांड के सभी छः आरोपी आज कानून की गिरफ्त में हैं । खासतौर पर अभी कोई एक सप्ताह पूर्व दिघलबैंक प्रखंड के इकड़ा पंचायत में एक अविवाहिता की निर्ममतापूर्वक की गयी हत्या के हत्यारों को इसी किशनगंज पुलिस द्वारा गठित एस आई टी टीम ने तीस घंटों के अंदर गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर चुकी है । इस प्रकार केवल जिला के दिघलबैंक प्रखंड में एक सप्ताह के अंदर घटित घटनाओं में पुलिस की भूभिका अहम बताई जा रही है । इससे पूर्व भी किशनगंज में हुई डकैती कांडों के कई कांडों का त्वरित निष्षादन की कहानियां जगजाहिर है । वहीं गंगा पार अपराधियों को काबू में कर एक चर्चित अपहरण कांड का पटाक्षेप किशनगंज पुलिस के उपल्धियों को दर्शा रहा है ।
“द रिपब्लिकन टाइम्स” से बात करते हुए एसपी कुमार आशीष ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत किशनगंज पुलिस अब पीड़िता को “जिला पीड़ित प्रतिकर निधि” के माध्यम से समुचित मुआवजा (प्रावधान के अनुसार 3-5 लाख रुपये) दिलवाने के प्रयास भी शुरू कर रही है। इसके लिए आज ही “जिला अपराध क्षति प्रतिकर बोर्ड” को आवेदन करवाया जा रहा है।