वैशाली : धूमधाम से मनाई गई मां सरस्वती की पूजा

Sark International School
Spread the news

वैशाली से शराफत खान की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के विभन्न जगहों पर रविवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा पूर्वक धूमधाम के साथ की गई। प्रखंड क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों व क्लबों के द्वारा आकर्षक सज्जा के साथ मां की प्रतिमा स्थापित कर विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

Sark International School

विद्यालय प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने पूजा अर्चना की। स्थापित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना रहा । श्रद्धालुओं के लिए मां सरस्वती के पूजन से शिक्षा एवं विद्या में नयी ऊर्जा का संचार होता है, लोगों ने बताया कि मां सरस्वती ज्ञान विवेक, कला और साहित्य की देवी हैं।

क्षेत्र के कंहौली, मौदाह बुजुर्ग, सैदपुर डुमरा, सिमरवारा, बरडीहा, जहांगीरपुर सलखन्नी, सुपौल महुआ बाजार समेत आदि स्थानों पर भी मां सरस्वती की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की गई। वही जगह जगह पर रात्री में जागरण भजन किर्तन का भी आयोजन किया गया है।  


Spread the news
Sark International School