दरभंगा : आउटसोर्सिंग कर्मियों ने विश्वविद्यालय में किया कलमबंद हड़ताल, कुलपति से न्याय की लगाई गुहार

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने विश्वविद्यालय के बरामदे पर आज धरना दिया। धरना का नेतृत्व विश्वविद्यालय कर्मचारी संध के उपाध्यक्ष मनीष कुमार एवं सचिव साकेत मिश्र कर रहे थे। लगभग 206 कर्मी आज दिनभर सांकेतिक कलम बंद हड़ताल पर रहे। उनके समर्थन में विश्वविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्गी कर्मियों ने भी कार्य का बहिष्कार किया।

Sark International School

संघ के नेताओं ने आरोप लगाया है कि 29 अक्टूबर 2018 को सिंडिकेट और 12 दिसम्बर 2018 को सीनेट ने उनलोगों का समायोजन का निर्णय लिया था लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारियों को बरगलाने पर लगा हुआ है। संघ के नेताओं ने कहा कि कुलपति प्रो.सुरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बना है और उनलोगों को उम्मीद है कि वे सभी कर्मचारियों के लिए न्याय संगत निर्णय लेंगे।


Spread the news
Sark International School