मधेपुरा/बिहार : शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन जिला परिवहन विभाग द्वारा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली समाहरणालय के मुख्य द्वार से निकल कर बस स्टैंड, कॉलेज चौक, थाना चौक, कर्पुरी चौक, बायपास रोड होकर पुनः समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर समाप्त कर दी गई।
इस रैली के दौरान लोगों को संदेश देते हुए मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, अधिक रफ्तार से गाड़ी ना चलाएं, वाहन चलाते समय खुद सुरक्षित रहें एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें, क्योंकि जीवन अनमोल है। किसी के जीवन की रक्षा करना हमारा दायित्व है।
उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के एक सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन हर प्रखंड में घुमा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही पंपलेट भी बंटवाया गया है। आगे भी समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा इस तरह की पहल कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन जिला परिवहन विभाग द्वारा मुफ्त नेत्र जांच शिविर एवं समापन समारोह किया जाएगा। इसके बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रैली में चंद्र दरबार मोटर्स प्रा लि, यूनिक हीरो, ऋषभ टीवीएस एवं अन्य वाहन डीलरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मौके पर प्रधान सहायक संजू कुमार, प्रोग्रामर रूपेश कुमार, अर्जुन प्रसाद, अमित कुमार, पप्पू कुमार, लालजी सहित सभी वाहन डीलरों के कर्मचारी एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी रैली में मौजूद थे।