वैशाली से मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट
वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर हरि गांव निवासी रामजी पासवान के 20 वर्षीय पुत्र अंकज कुमार की मौत शनिवार को सडक दुर्घटना में हो गई, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने युवक के शव को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग-22 पर रखकर घण्टों सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने भतीजा बिरचन्द्र कुमार को इन्टरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए बिहार एजुकेशन काँलेज, परीक्षा केंद्र इन्डस्ट्रियल एरिया हाजीपुर, मोटरसाइकिल से पहुंंचाकर घर लौट रहा था, उसी दौरान दिग्घी कला हाजीपुर मे अवस्थित हिरो मोटरसाइकिल एजेंसी के निकट अज्ञात वाहन ठोकर मारकर भाग गया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक को घायलावस्था में सदर थाना पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया। जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
युवक का शव जैसे ही शनिवार को उसके घर पहुंचा, वहां कोहराम मच गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सब्जीमण्डी के निकट बीच सड़क पर रखकर घण्टों जाम कर दिया। स्थानीय पुलिस द्वारा काफी मानमनौव्वल के बाद और बीस हजार रूपये सहायता राशि प्रदान करने के बाद आवागमन चालू हुआ। सड़क मार्ग जाम होने से दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई और आम यात्री परेशान दिखें।