छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर खादिम-ए-मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले पर सर्वोच्च न्यायालय से नीतीश सरकार को मिली फटकार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की । और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे से सुशासन का नकाब उतर गया है ।
खादिम-ए-मजलिस श्री अंसारी ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुजफ्फरपुर मामले पर सर्वोच्च न्यायालय ने आज राज्य सरकार पर जो टिप्पणी की है उस से कड़ी फटकार नहीं हो सकती । इस फटकार के बाद नीतीश कुमार के चेहरे से सुशासन का नकाब उतर गया है ।
खादिम-ए-मजलिस श्री अंसारी ने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली पर मुख्य न्यायधीश की टिप्पणी के बाद यदि नीतीश कुमार में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ।
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने मुजफ्फरपुर बालिका अल्पवास गृह यौन उत्पीड़न मामले में नीतीश सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए इस मामले को सुनवाई के लिए दिल्ली के साकेत स्थित विशेष अदालत को आदेश दिया है ।