सुपौल : बेरोजगारी हटाओ-आरक्षण बढाओ यात्रा के तहत सिमराही पहुंचे तेजस्वी, मोदी और नीतीश को एक साथ ललकारा

Sark International School
Spread the news

सिकंदर आलम
उप संपादक

सुपौल/बिहार : बेरोजगारी हटाओ – आरक्षण बढाओ यात्रा को लेकर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह वर्तमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को सुपौल जिला के सिमराही स्थित लखिचंद साहू उच्च विद्यालय परिसर के मैदान में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी ने 2014 में अच्छे दिन लाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नही कर पाए।

विज्ञापन

प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री युवको को पकौड़ा बेचकर बेरोजगारी भगाने का सलाह देते हैकरोड़ लोग पकौड़ा बेचेंगे तो इसे खाएगा कौन । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बईमान होता है वह शरण मे जाता है जो ईमानदार होता है वह विचारधारा की लड़ाई लड़ने का काम करते है।

Sark International School

उन्होंने कहा कि लालू यादव कई बीमारी से ग्रसित है बावजूद इसके आज भी मोदी एवं बीजेपी से लड़ाई लड़ने का काम करते है, जिस कारण मेरी सात बहनोजीजा और पुरे रिश्तेदार पर मुक़दमा किया गया। लेकिन लालू जी बीजेपी के इस गीदड़ भभकी से डरने वाले नही है। वह ये लड़ाई गरीब के लिएधर्मनिरपेक्षता के लिएभाई चारे के लिए समाजिक सदभाव के लिए और बाबा साहब के बनाए  संविधान  को बचाने के लिए लड़ रहे है।

तेजस्वी ने कहा कि सुपौल जिला समाजवादी का गढ़ रहा है, इसलिए हम चाहेगे कि आने वाले चुनाव में इस जिला से हमारा जो कोई प्रत्याशी बने, चाहे दल का या महागठबंधन का, उसे आपलोग जीताने का काम करे। कहा कि सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वालों पर ध्यान न दे, दंगा फसाद में  गरीबो का बेटा मरता है अमीरो का नही। उन्होने कहा कि नीतीश के डी एन ए के बारे में गाली दिया गया । नीतीश जी बोले थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी से नही मिलेंगे। लेकिन कुर्सी के लिए विचारधारा से समझौता कर बीजेपी से मिल गए। उन्होंने कहा कि हम बेरोजगारी हटाओ आरक्षण बढाओ यात्रा पर आए है, हम चाहते हैं कि नए सिरे से जातीय जनगणना हो, आर्थिक रूप के कमजोर लोगो को इसका लाभ मिले।

सभा से पूर्व तेजस्वी यादव को सभा स्थल पर पहुँचने पर राजद जिलाध्यक्ष पिपरा विधायक यदुवंश यादव ने चादर एवं पाग पहनाकर स्वागत किया। वहीँ युवा जिलाध्यझ भूप नारायण यादव ने चाँदी का मुकुट तेजस्वी यादव को पहनाकर सम्मानित किया तो कार्यकर्ताओं ने फूलो का हार  पहनाया। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर, पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर यादवपूर्व सांसद सुखदेव यादवमहेंद्र नारायण सरदारपूर्व मंत्री कुंभ नारायण सरदारछातापुर के पूर्व प्रत्याशी जहूर आलमसहरसा राजद जिलाध्यझ जफर आलमअब्दुल जलीलपूर्व विधायक उदय प्रकाश गोयतआदि मौजूद थे।

मालुम हो कि बारिश के कारण सभास्थल पर तेजस्वी यादव के पहुँचने के बाद लोगो ने दूसरे वक्ता को सुनने में दिलचस्पी नही दिखाया, जिस कारण तेजस्वी यादव ने ही लोगो को सम्बोधित किया। हालांकि उनके सभा मे पहुँचने से पहले स्थानीय नेताओं ने लोगों को सम्बोधित कर तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने का अपील लोगो से किया।

जिलाध्यझ यदुवंश यादव की अध्यक्षता में संचालित सभा का संचालन राघोपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश यादव ने किया।


Spread the news
Sark International School