दरभंगा/बिहार : चुनाव का समय नज़दीक आते ही विकास की रफ्तार तेज होने लगती है ताकि जनता को समझ मे आ सके की मौजूदा सरकार में काम हुआ है।
इसी कड़ी में 9 फरवरी को भारत सरकार के केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौधोगिक मंत्री रवि शंकर प्रसाद 20 करोड़ की लागत से भवन का शिलान्यास करने दरभंगा आ रहे है। अत्याधुनिक एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर के तारामंडल की स्थापना पर 50 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है।
ज्ञात हो कि जिले में दो विश्वविद्यालय, टेक्नोलॉजी कॉलेज, मेडिकल, आयुर्वेद कॉलेज, डेंटल कॉलेज कई शिक्षण संस्थानों का संचालन यहां से होता है। जिसका फायदा यहां के छात्रों को मिलेगा। शिक्षण गतिविधियां ज्यादा होने के कारण एवं अधिक छात्रों की संख्या को देखते हुए केन्द्र सरकार ने स्कूली बच्चो एवं छात्रों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय करने के लिए दरभंगा में दूसरा तारामंडल की स्थापना की जा रही है। 3 एकड़ में बन रहे भवन के निर्माण को लेकर 9 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री सहित कई गणमान्य लोग डीएमसीएच आॅडिटेरियम में रिमोट द्वारा किये जा रहे शिलान्यास के लिए दरभंगा के जिला प्रशासन द्वारा 3 एकड़ भूमि रामनगर स्थित आईटी कैम्पस में उपलब्ध करा दी है।
जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर स्थल निरीक्षण किया। वहीं डीएमसी में बन रहे हैलीपेड का जायजा लिया। बिहार सरकार ने भी तारामंडल को लेकर लगभग एक अरब से ज्यादा की राशि उपलब्ध कराने की मंजूरी दे चुकी है। राज्य दूसरे तारामंडल में 150 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। पूर्व प्रोजेक्ट पर 164 करोड़ रुपए लागत आ रहा है। तारामंडल के साथ-साथ वहां साइन्स सेन्टर और आॅडोटेरियम का निर्माण कराया जाएगा।