दरभंगा : यातायात सुरक्षा के लिए जागरूकता रैली को डीएम व एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट और अन्य यातायात सुरक्षा के कई नियमो की जागरूकता के सरकार कई प्रकार के कार्यक्रम लगातार चला रही है। बावजूद इसके घटना में कमी तो आई है लेकिन पूरी तरह से खत्म नही हुई है।

Sark International School

आज इसी सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता के लिए जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को विदा किया। नेहरू स्टेडियम से रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद जिलाधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि सभी नागरिक बिना लाईसेंस के वाहन का प्रयोग न करें। दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के तथा चार पहिया वाहन बिना सीट बैल्ट के न चलाएं।

विज्ञापन

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का उद्देश्य यह है कि सभी वाहन चालक अपनी सुरक्षा तथा अपनी सह यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखने के प्रति जागरूक हों। इसमें प्रशासन की भूमिका से ज्यादा स्वयं को जागरूक करने की आवश्यकता है क्योंकि यह व्यक्तिगत सुरक्षा से संबंधित है। उन्होंने अपील की कि अपनी सुरक्षा तथा अपने सहयात्रियों की सुरक्षा के लिए आप स्वयं जिम्मेवार बनें। उन्होंने यह भी कहा कि बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों पर दण्ड भी लगाया जाएगा।

 वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपने संदेश में कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों का वाहन चलाना गैर-कानूनी है। उन्होनें सभी को संदेश दिया कि ट्रैफिक के नियमों का पालन करें, सुरक्षित चलें तथा सुरक्षित चलायें। सड़क पर ज्यादा तेज वाहन न चलाएं। हेलमेट पहनना जरूरी, नहीं तो होगा हेड इन्ज्युरी- इस संदेश के साथ रवाना की गयी इस रैली का रूट नेहरू स्टेडियम-लोहिया चौक, नाका नं0 6, कर्पूरी चौक, लहेरियासराय टावर, नेहरू स्टेडियम था।

इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार तथा जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी भी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School