दरभंगा : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का आगमन 9 फरवरी को समस्तीपुर में, बड़ी संख्याओं में भाग लेने की हुई तैयारी

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : गुरूवार को 84/हायाघाट विधानसभा के तीनो मंडलो के प्रमुख कार्यकर्ताओ की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में 09 फरवरी को दलसिंहसराय में होनेवाला शक्तिकेन्द्र प्रभारियो एवं लाभुको का सम्मेलन की तैयारियो का विस्त्रृत जायजा लिया गया। साथ ही आगे आने वाला कार्यक्रमो पर भी विशेष रुप से चर्चा किया गया।

Sark International School

हायाघाट के भाजपा कार्यकर्ताओ ने भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत में हजारो कार्यकर्ताओ वहाँ जाने के लिए संकल्प लिए। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हायाघाट राजेश कुमार चौधरी एवं संचालन बहेरी दक्षिणी मंडल अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने किए।

विज्ञापन

इस बैठक में विधान सभा विस्तारक राधाकान्त सिंह, पारसनाथ चौधरी, राजेश कुमार मिश्रा, त्रिलोकनाथ राय, अमर नाथ सिंह, मनोज यादव, अशोक पोद्दार, शुभांकर सिंह, रामा कान्त साह, जय गोपाल चौधरी, राजा बाबू चौधरी, अर्जुन झा, अमीत कुमार, जगदेव पासवान, अनिल साफी के अतिरिक्त सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिए।


Spread the news
Sark International School