दरभंगा : इंटर परीक्षा का पहला दिन रहा शांतिपूर्ण, डीएम और एसएसपी ने लिया परीक्षा केन्द्रों का जायजा

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आज इंटर की परीक्षा पूरे ज़िला में कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। जिला के सभी 33 परीक्षा केन्द्रों पर दो पाली में शांतिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा संपन्न हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना एवं नकल से संबंधित सूचना प्राप्त नहीं हुई। आज परीक्षा के प्रथम दिन जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबुराम द्वारा जिला स्कूल एवं शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में परीक्षा की व्यवस्थाओं का भी बारीकी से मुआयना किया।

Sark International School

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने जिला स्कूल में संपर्क पथ एवं जल निकासी की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की एवं प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिया कि आज ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, कनीय अभियंता, नगर आयुक्त से समन्वय बनाकर इस दिशा में त्वरित कार्य करें। सुपर जोनल पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच) वीरेन्द्र प्रसाद एवं उप विकास आयुक्त डॉ.कारी प्रसाद महतो ने भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। सभी जोनल पदाधिकारी, गस्ती दण्डाधिकारी पुलिस बलों के साथ पूरे दिन मुस्तैदी के साथ भ्रमण करते रहे। स्टैटिक दण्डाधिकारी पुलिस बल के साथ सभी परीक्षा केन्द्रों पर सक्रिय रूप से परीक्षा की व्यवस्थाओं में लगे रहे।


Spread the news