मधेपुरा : सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर हुई दुपहिया वाहनों की चेकिंग

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर सभी दुपहिया वाहनों की जांच की गई। इस जांच में कुल 18 मोटरसाइकिल जप्त किया गया। जिनसे 5800 रुपया जुर्माना वसूला गया।

यह जांच मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा अब्दुल रज्जाक के नेतृत्व में किया गया। साथ ही वैसे चालकों जो बिना हेलमेट एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहे थे उन्हें माला पहनाकर और फूल देकर उनसे आग्रह किया कि जब भी गाड़ी चलाएं हेलमेट पहनकर चलाएं। मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि यह सप्ताह चार फरवरी से 10 फरवरी तक हर रोज वाहन चेकिंग की जाएगी। साथ ही उसके बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Sark International School

 मौके पर प्रधान सहायक संजू कुमार, प्रोग्रामर रूपेश कुमार, अर्जुन प्रसाद, रंजीत प्रसाद एवं अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।


Spread the news