परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचें मैजिस्ट्रेट : डीएम
कदाचार करने में मदद करने वालों की खैर नहीं
प्रश्न पत्र परीक्षा हॉल में ही खुलेगा
जिला मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्र बनेगा मॉडल केंद्र
मधेपुरा/बिहार : जिला में 42 परीक्षा केंद्र पर 33 हजार 966 छात्र-छात्राएं बुधवार से इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होगी। जिसमें सदर अनुमंडल के 28 परीक्षा केंद्रों पर 22 हजार 717 एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में 14 परीक्षा केंद्रों पर 11 हजार 249 छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे। इन 42 परीक्षा केंद्रों में सदर अनुमंडल में 12 परीक्षा केंद्र छात्राओं का तथा 16 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिए बनाए गए है। इसके अलावा उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में सात परीक्षा केंद्र छात्राओं का एवं सात परीक्षा केंद्र छात्रों के लिए बनाये गए है।
इस बाबत प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी की गयी है। मंगलवार को परीक्षा में कोई भी कोताही नहीं बरती जाए इसके लिए सदर एसडीपीओ वशी अहमद, सदर एसडीएम वृंदा लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल ने सभी केंद्रों का जायजा लिया।
मौके पर अधिकारियों ने साफ निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण होगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का संचालन केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक की जिम्मेदारी है। इसमें गड़बड़ी हुई तो इसके लिये केंद्रधीक्षक एवं वीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी होगा। एक बेंच पर दो लोगों की बैठने की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के पांच सौ गज की परिधि में धारा 144 लागू की गई है। किसी परीक्षार्थी के संबंधी को एक सौ मीटर की परिधि में परीक्षा अवधि में पकड़े जाने पर गिरफ्तारी की जाएगी। परीक्षा केंद्र के एक सौ मीटर की परिधि में सभी दुकानदार परीक्षा अवधि में अनावश्यक रूप से किसी को दुकान पर जमा नहीं होने देंगे। परीक्षार्थियों को पूरी तरह से जांचने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। सभी अभिभावक परीक्षा केंद्र पर अपनी परीक्षार्थियों को पहुंचाने के बाद केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी में ही रहेंगे।
उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघन करने वालों को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत डीएम नवदीप शुक्ला ने बैठक कर निर्देश भी जारी कर दिया है।
मंगलवार को सड़कों पर लगा रहा जाम
परीक्षा को लेकर मंगलवार को शहर खचाखच भर गया है। रोड पर चलने में भी असुविधा हो रही है। अचानक बढ़ी इस भीड़ की वजह से मोबाइल नेटवर्क में भी कंजेशन है। आलम यह है कि अचानक से मुख्य बाजार में अफरातफरी सा दिख रहा है। यह भीड़ इंटर परीक्षार्थियों की है। इंटर परीक्षार्थियों के वजह से मंगलवार को बुरी तरह जाम की स्थिति लगी रही। हालात यह रहे कि बस स्टैंड से लेकर हर प्रमुख चौराहा पर भीड़ सरकती हुई दिखी। हाथों में सामान लिये परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह से सड़क पर चलना तक मुहाल रहा। अगर पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरूस्त नहीं रहती तो स्थिति और दुरूह हो सकती थी।
परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचें मैजिस्ट्रेट
बैठक में डीएम ने कहा कि मैजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले हर हाल में पहुंचें। किसी तरह की समस्या होने पर डीएम से संपर्क करें। वहीं वीक्षक सख्ती से अपना काम करें। परीक्षा हॉल में जांच के दौरान गड़बड़ी मिली तो वीक्षक पर भी कार्रवाई होगी।
कदाचार करने में मदद करने वालों की खैर नहीं
एसपी संजय कुमार ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र पर पुलिस प्रशासन व्यवस्था दुरूस्त रहेगी। बल की कोई कमी नहीं है। पुलिस अपना कार्य सख्ती से करेगी। कदाचार करने में मदद करने वालों की खैर नहीं होगी। सभी परीक्षा केंद्र की स्थिति की बारीकी से जांच करें। जहां बाउंड्री वाल नहीं है वहां बांस की मजबूत बैरिंगकेटिंग किया जाये। आसपास के फोटो स्टेट की दुकानें परीक्षा के दौरान पूरी तरह बंद रहेंगी। परीक्षा कार्य में संलग्न व्यक्ति के अलावा परीक्षा केंद्र पर कोई अन्य व्यक्ति नहीं पहुंचेगा। पुलिस हर हाल में एक घंटा पहले निश्चित रूप से सेंटर पर पहले पहुंच जाय।
प्रश्न पत्र परीक्षा हॉल में ही खुलेगा
डीएम ने कहा कि प्रश्न पत्र को परीक्षा हॉल में ही खोला जाये, न कि केंद्राधीक्षक के कक्ष में, कोई भी वीक्षक मोबाइल लेकर अंदर नहीं जायेंगे। इसके लिये केंद्राधीक्षक जिम्मेवार होंगे। जांच में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। केंद्र को ठीक करने के लिये अतिरिक्त पैसा की अगर जरूरत है तो केंद्रधीक्षक डीइओ से मांग लें। डीएम ने निर्देश दिया कि बैठने की व्यवस्था में केंद्राधीक्षक सतर्कता बरतें। वरीय पदाधिकारी अपनी देखरेख में सीट चार्ट लगवायेंगे। वरीय पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा हॉल में प्रवेश न करें। महिला केंद्र पर महिला वीक्षक की संख्या ज्यादा दी गयी है। इस बाबत मंगलवार को सभी परीक्षा केंद्रों के वीक्षकों को परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा संबंधी प्रशिक्षण गया।
जिला मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्र बनेगा मॉडल केंद्र
जिला मुख्यालय स्थित केशव कन्या उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय भरखी, टीपी कॉलेजिएट हाई स्कूल, होली क्रॉस स्कूल चकला परीक्षा केंद्र आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस परीक्षा केंद्र को मॉडल सेंटर बनाया जायेगा। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल ने बताया कि केशव कन्या उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय भरखी, टीपी कॉलेजिएट हाई स्कूल, होली क्रॉस स्कूल चकला परीक्षा केंद्र को केवल छात्राओं का ही सेंटर बनाया गया है। यहां सभी वीक्षक से लेकर पर्यवेक्षक महिलाएं होंगी। जिसमें केशव कन्या उच्च विद्यालय पर केंद्र अधीक्षक विभा कुमारी, आदर्श मध्य विद्यालय भरखी पर केंद्र अधीक्षक माधुरी कुमारी, टीपी कॉलेजिएट हाई स्कूल पर केंद्र अधीक्षक शांति कुमारी, होली क्रॉस स्कूल चकला पर केंद्र अधीक्षक रंजना झा मौजूद रहेंगी।
वहीं इस मॉडल सेंटर पर केवल महिला पुलिस कांस्टेबल की ही प्रतिनियुक्ति होगी। इस मॉडल सेंटर को सजाया जायेगा। हर तरफ नारी सशक्तिकरण से संबंधित पोस्टर और फ्लैक्स लगाये जायेंगे। इन पोस्टर पर ‘सक्षम बेटी-सक्षम भारत, समर्थ बेटी-समर्थ भारत‘ जैसे स्लोगन लिखे रहेंगे। इस परीक्षा केंद्र को मॉडल केंद्र की तरह सुसज्जित किया जायेगा। छात्राओं की तलाशी महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस, महिला वीक्षक व महिला केंद्र अधीक्षक द्वारा ही ली जायेगी। इसके लिए गेट के बगल में कपड़े से घेर कर अस्थाई छोटा सा घेरा तैयार कर लिया जाय ताकि छात्राओं की जांच वहीं पर हो।