समस्तीपुर : डॉ0 ताहा मेमोरियल एकेडमी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : सोमवार को डॉ 0 ताहा मेमोरियल एकेडमी ताजपुर (समस्तीपुर) में सड़क सुरक्षा सप्ताह बड़े जोश खरोश से मनाया गया। एकेडमी के सभी बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रभात फेरी में भाग लिया। इस दौरान एकेडमी में शपथ लिया गया  और बच्चे एवं शिक्षकों ने हलफ नामा पर हस्ताक्षर किये और विभाग को भेजने की तैयारी की।

इस अवसर पर एकेडमी के डायरेक्टर डॉ0 बशीर अहमद एवं प्रिंसिपल के अतिरिक्त हाफिज समी अहमद, अजम बानो, फरजाना खातुन, शारिका जीहीन, नाजिया अकील, फरहत सुलाना, आशना नसरीन बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Sark International School

Spread the news
Sark International School