ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : महागठबंधन के आह्वान पर बिहार बंद के द्वारा सोमवार को ताजपुर एन एच 28 कोल्ड स्टोरेज चौक पर चक्का जाम किया।
चक्का जाम की अध्यक्षता प्रदेश युवा उपाध्यक्ष अभिलाष कुमार (मितू) ने की जबकि मंच संचालन ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार विधार्थी ने की। जब की सीपीआई के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिला पार्षद रामपप्रीत पासवान एवं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक ने जमकर नीतीश सरकार पर बरसते हुए कहा कि मानीय उपेन्द्र कुशवाहा जी पर जान लेवा हमला पुलिस द्वारा किया गया है। नीतीश सरकार के तानाशाही निति के विरोध में बिहार बंद के द्वारा ताजपुर में भी चक्का जाम किया गया।
इस चक्का जाम में शामिल होने वालों में दिलीप सिंह, विकास कुमार, धनराज सिंह, अमरजीत कुमार, मकबुल अहमद, नवीन कुमार, अमीत राय, राजद के शिव कुमार यादव, हरेराम यादव, धर्मेंद्र प्रसाद यादव, रविंद्र प्रसाद यादव, शिव चन्द्र कुमार आदि बंद को सफल बनाने साथ दिया है।