मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक सह जिला साक्षरता समिति के पूर्व सचिव गोविन्द प्रसाद यादव की 85 वीं जयन्ती समारोह सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित रास बिहारी उच्च विद्यालय के गोविन्द प्रसाद यादव पुस्तकालय भवन में समारोह पूर्वक मनायी गई। सर्वप्रथम रोड रेस का आयोजन किया गया। रोड रेस को बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव गौरी शंकर यादव, गोविन्द ज्ञान मंच के कोषाध्यक्ष राकेष कुमार डब्लू ने संयुक्त रूप से इंजीनियरिंग कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रोड रेस कॉलेज चौक, सुभाष चौक मुख्य मार्ग से गुजरते हुए रास बिहारी उच्च विद्यालय पहुँचकर समाप्त हुआ। रोड रेस में प्रथम सूरज कुमार, द्वितीय नीतीश कुमार एवं रूपेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तद्नोपरांत समारोह को पूर्व विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति डा केके मंडल, साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रवज्जलित कर शुभारंभ किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा ने कहा कि गोविन्द बाबू ने निःशुल्क शिक्षा दान कर तथा साक्षरता अभियान चलाकर, कई घरों में शिक्षा का अलख जगाया। साथ हीं कई लोगों में राजनीतिक ज्ञान और समझ का बीजारोपन कर उन्हें उच्च पदों पर आसीन कराया। डॉ केके मंडल ने कहा कि बदलहाल शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए आज गोविन्द प्रसाद यादव के विचारों को अंगीकार करने की जरूरत है। डा भूपेंद्र मधेपुरी ने शिक्षा का व्यवसायीकरण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गोविन्द प्रसाद यादव जैसे शिक्षक, अभिभावक की समाज को सख्त जरूरत है।
समारोह में राजद प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण यादव, रघुनाथ प्रसाद यादव, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, विजेन्द्र कुमार, जयकांत यादव, लालबहादुर यादव, अशोक चौधरी, नरेश पासवान, राजेष कुमार, संत कुमार ने सम्बोधित किया. समारोह में गोविन्द प्रसाद की धर्मपत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र राजेश कुमार बबलू, राकेश कुमार डब्लू, पुत्रवधू कल्पना कुमारी, डोली गांंधी, प्रितम देवी, सावन गुरू, सेतु राज, शंकर, बादल, गोपाल, संजय, गुलशन, नन्दन, भरत प्रकाश, सुमित सागर, राजा आदि उपस्थित थे. रेस में जीते हुए प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा मेडल और प्रषस्ति पत्र दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन मंच के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार डब्लू ने किया।