मधेपुरा/बिहार : फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के समक्ष सोमवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया।
मौके पर उपस्थित फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के प्रदेश संयोजक संदीप यादव ने कहा कि आज के ही दिन फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी संगठन का विस्तार किया गया था। आज एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। कम ही समय में फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी का संगठन पूरे बिहार में एक मजबूत संगठन के रूप में स्थापित होने के साथ-साथ निरंतर अपने उद्देश्य की ओर अग्रसर है। युवाओं की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सतत संघर्षशील रहने का नतीजा है कि काफी संख्या में युवा इस संगठन से पूरे बिहार में जुड़ रहे हैं। फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के कार्यकर्ताओं की संख्या हजारों हजार के आस पास हो गई है। अगले कुछ माह के दौरान सदस्यों की संख्या काफी बढ़ रही है।
संदीप यादव ने इसके लिए सभी साथियों का धन्यवाद देते हुए संगठन के स्थापना दिवस की बधाई दी। साथ ही उन्होंने विगत दिनों शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा सहित पार्टी कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। संदीप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लाठी के बल पर लोगों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। सुशासन का दंभ भरने वाले नीतीश सरकार में विधि व्यवस्था की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। दिनदहाड़े लूट, हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य घटना में हुई वृद्धि इस बात की पुष्टि करता है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को राज्य की मौजूदा स्थिति की जिम्मेवारी लेते हुए अभिलंब नीतीश कुमार को अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।
हाजीपुर बछवारा रेलखंड के बीच सीमांचल एक्सप्रेस हादसे में मृतक यात्रियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के प्रदेश संयोजक संदीप यादव ने घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में रेलवे के विकास के लिए काफी काम किए गए, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा रेलवे के विकास के लिए और इस बजट में बिहार वासियों के लिए कुछ नहीं किया गया।
बैठक का संचालन करते हुए प्रतीश उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी वन यूथ – टेन यूथ के तरह काम करेगी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता मो मुश्फिक आलम ने कहा कि फ्रेंड्स आप तेजस्वी का कारवां रूकने एवं ठहरने वाला नहीं है। स्थापना दिवस के मौके पर केक काटते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि तन – मन – धन से लोकसभा चुनाव में काम करते हुए भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत करती हुए लाल किले पर झंडा फहराने का काम करेंगे।
मौके पर पूर्व राजद जिलाध्यक्ष अरविंद यादव, सदर प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण यादव, मुरलीगंज प्रखंड अध्यक्ष गौतम यादव, नगर अध्यक्ष ऋतुराज, जिला उपाध्यक्ष राजदीप उर्फ ललटू यादव, रणवीर ठाकुर विनय कैनेडी, जिला सचिव किंशु जी, शशि चंद्र उर्फ गोलू यादव, प्रदीप, राजदीप यादव, राजेंद्र कुमार रमन, रूपेश कुमार, निकेश कुमार, संजन यादव, मिलन यादव, राजकुमार यादव, मो शाकिर, जीपु शेखर, चंद्रशेखर साह, छोटू यादव, गौतम यादव, ऋतुराज यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।