नालंदा में बिहार बंद का रहा आंशिक असर, राष्ट्रीय राजमार्ग कई घंटे बंद

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : उपेंद्र कुशवाहा पर लाठीचार्ज को लेकर महागठबंधन का बिहार बंद का नालंदा में काफी असर रहा। सुबह से ही आर एल एस पी के कार्यकर्ताओं ने चोरसुआ में सुबह ही राष्ट्रीय राजमार्ग 20 को जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। इस जाम का नेतृत्व रालोसपा के बिहार सचिव संजय कुशवाहा कर रहे थे । इस जाम में सबसे अधिक महिलाओं की संख्या थी और नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बीज रोड पर ही बैठ गए । चौराहा बगीचा कारगिल चौक पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का पुतला जलाया और टायर जलाकर राजमार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। इसका नेतृत्व सुधीर कुमार कुशवाहा कर रहे थे। इस तरह देवीसराय राजमार्ग को भी जाम कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया।

इस अवसर पर रालोसपा के युवा सचिव राजेश कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह जगदेव बाबू की हत्या की गई थी उसी तरह पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की भी हत्या की साजिश रची गई थी, लेकिन युवाओं ने अपने ऊपर लाठी डंडा खाकर उपेंद्र कुशवाहा की जान को बचाई। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भी एक जुलूस जिला अध्यक्ष हिमायू अख्तर तारीक के नेतृत्व में निकाला गया जो शहर के भराव मोड़ को घंटो जाम कर शहर को रास्ते को अस्त-व्यस्त कर दिया। इस मौके पर नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। इस जुलूस में जिला युवा राजद के अध्यक्ष सुनील कुमार राजद अकलियत सेल के अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज खान बिहार शरीफ नगर के अध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद अंसारी के अलावे सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर में घूर घूर कर दुकानों को बंद कराते हुए देखे गए।

वामपंथियों के द्वारा भी जुलूस निकालकर बंद को सफल बनाने के लिए मार्गों पर मार्च किया और बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पहुंचकर राजगीर-दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस को घंटे स्टेशन पर रोक दिया । कांग्रेस ने भी जलूस निकाल कर बंद कराते देखे गए । इस तरह पूरे नालंदा जिला में महागठबंधन के आह्वान पर बंद पूरी तरह सफल रहा। सबसे ज्यादा बंद का असर राष्ट्रीय राजमार्ग देश पर देखा गया और कई जगह पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर अवरुद्ध कर दिया ।इस प्रकार बंद पूरी तरह जिला में सफल रहा।


Spread the news
Sark International School