स्टार वर्ल्ड बैनर के तले बनने वाली सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू और निर्देशक प्रमोद शास्त्री की भोजपुरी फिल्म ‘छलिया’ की शूटिंग शरू हो चूका है ।
गौरतलब है कि फिल्म ‘छलिया’ के निर्माता गौतम सिंह, सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव, लेखक एस. के.चौहान, म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी नीतू इकबाल सिंह का है।
भोजपुरी फ़िल्म छलिया के स्टार कास्ट में अरविन्द अकेला कल्लू,मनोज सिंह टाइगर, अनिल यादव, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, माया यादव आदि है ।