मुजफ्फरपुर : लाखो की विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक लाइन होटल पर पर खड़ी ट्रक से भाडी मात्रा मे लदी विदेशी शराब को मोतीपुर पुलिस ने बरामद किया है । मोतीपुर पुलिस की इस छापेमारी से शराब माफियाओ मे हड़कम्प का माहौल है ।

बताया जाता है कि हरियाणा पंजाब नागालैंड आदि जगहो से शराब माफिया ट्रको मे लाद कर विदेशी शराब की बड़ी बडी खेप मगवाते है  और दिन मे ट्रक को लागा कर रखते है और रात्रि मे मौका मिलते ही शराब की खेप को खाली कर दिया जाता है । वहीँ पुलिस के पकड़े जाने पर मोटी रकम लेकर मामला रफा दफा कर दिया जाता है। हल्ला हो गया तो गिरफ्तार कर शराब बरामद कर लिया जाता है।

Sark International School

 

 


Spread the news
Sark International School