वैशाली : रालोसपा के बिहार बंद को मिला महागठबंधन का समर्थन, बंद पूरी तरह सफल

Sark International School
Spread the news

वैशाली से मो० नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : पातेपूर प्रखंड में हर जगह महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता ने सुबह से ही जगह जगह पर आग जला कर व बांस घेर कर सड़क जाम कियाबाज़ार के सभी दुकान में 2 बजे तक  ताले लटके रहे

Sark International School

 बीते दिनों रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा पर शिक्षा सुधार जन जन का अधिकार महारैली के दौरान पटना में पुलिसिया डंडा चलाने व जानलेवा हमला किए जाने के विरोध में महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता ने सुबह से ही केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी करते हुए कहा कि इन दोनों की सरकार तानाशाही व हिटलर की सरकार है इस सरकार में सिर्फ गुंडे मवाली भरे पड़े है

रालोसपा से तकनीकी प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष ईं मनोज सिंह पत्राकारों से बात करते हुए कहा के बिहार में बहार तानाशाह की सरकार है कुशासन बाबू के राज में हक़ का आवाज़ बुलंद करना जुर्म साबित हो रहा है। पातेपूर से काफिला आगे की ओर बढ़ते हुए मालपुर मेन रोड जाम कर नारेबाजी की
इस अवसर पर उपस्थित महागठबंधन की ओर से ललित राय .मो0 इस्लाम, पारस चौधरी, हैदर अली, राज कुमार, पंकज कुमार मच्छु सहनी, लक्ष्मण कुमार, मो0 अशरफ, मो0 सिकंदर के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर बंदी को शांतिपूर्ण रूप से सफल बनाया


Spread the news
Sark International School