मधेपुरा/बिहार : रविवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन, जिला इकाई द्वारा संवाद व सम्मान समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता पूर्व मंत्री सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव, मुख्य अतिथि पीडीएस महासंघ के महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह सहित विशिष्ट अतिथि पीडीएस के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री मनोज कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, बीना देवी उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नित्यानंद ठाकुर ने किया।
मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पूंजीवादी व्यवस्था ने दुनिया को पशुवत बना दिया है। सारी दुनिया हलचल की दौर से गुजर रही है। उसमें बिहार और भारत भी अछूता नहीं है। बेरोजगारी का आलम है। उसमें पीडीएस विक्रेता के ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसी परिस्थिति में आप उलझे नहीं। अनेकता में एकता कायम कर सरकार से समान काम के बदले समान वेतन की मांग करें एवं जीने का रास्ता स्वयं बनाएं।
इस दौरान एसोसिएशन के आठ सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्य वक्ताओं ने कहा कि तमाम पीडीएस विक्रेताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए कम से कम 24 हजार मासिक मानदेय दिया जाय, पीडीएस विक्रेताओं को भी संगठित मजदूर नियमावली के तहत जीवन बीमा गारंटी दिया जाए। जिसमें मरणोपरांत आश्रितों को 20 लाख का मुआवजा दिया जाए।सरकारी कर्मचारी की भांति साप्ताहिक अवकाश सहित निर्धारित राजकीय अवकाश दिया जाए। खाद्य आपूर्ति अधिनियम के तहत सरकारी दुकान का निर्माण किया जाए अथवा निजी दुकान का भाड़ा निर्धारित किया जाए एवं किरासन तेल का भी डोर स्टेप डिलीवरी किया जाए। ससमय गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न डीलरों के निजी गोदाम पर ही सही वजन नाप तोल कर आपूर्ति किया जाए। किसी भी उम्र में डीलरों के मरणोपरांत अथवा रोग ग्रस्त होने पर अनुकंपा का अधिकार सुरक्षित रखा जाए एवं डीलरों को 60 वर्ष बाद पेंशन दिया जाए। राज्य स्तरीय आपूर्ति संबंधी एवं टास्क फोर्स की बैठकों में या दुकान जांच के क्रम में पारदर्शिता बनाने के लिए पीडीएस विक्रेता की एक प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया जाए। आवश्यकता अनुसार कम से कम दर पर बैंक लोन लेने की सुविधा को सरलीकरण किया जाए एवं डीलर निलंबन की प्रक्रिया को पूर्ववत निराकरण संबंधित जिला अधिकारी स्तर से 60 दिनों के अंदर करा दिया जाए।
मौके पर गणेश मानव, शैलेंद्र यादव, जवाहर सिंह, गणेश जी, चंद्रकिशोर यादव, ब्रह्मदेव यादव, विद्यानंंद यादव, शंभू जी, परमेश्वर भगत सहित अन्य डीलर एसोसिएशन केेे सदस्य उपस्थित थे।