नालंदा : बिहार शरीफ के पूर्व मेयर से 51 लाख की ठगी, मामला संदिग्ध

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : बिहार शरीफ नगर निगम के पूर्व महापौर दिनेश कुमार को ठगों ने 51 लाख रुपए का चूना लगा दिया। पूर्व महापौर का कहना है कि एक छात्र और एक व्यापारी को सहायता करने हेतु मदद करना बहुत ही महंगा पड़ा ।

बताया जाता है कि उपमहापौर की बेटी मुंबई के कोल्हापुर के मेडिकल कॉलेज में एम बी बी एस की पढ़ाई कर रही है । जहां पूर्व महापौर मिलने गए थे तो गुजरात निवासी अशोक प्रवीण भाई कपाड़िया से मुलाकात हुई और बेटी के क्लास मेट था । उस छात्र ने कहा कि कॉलेज का फीस अगर जमा नहीं करेंगे तो हमें कॉलेज से निकाल दिया जाएगा, हमारे पास जमा करने योग राशि नहीं है, आखिरकार मैं पढ़ाई छोड़ दूंगा।

Sark International School

इस बात पर यकीन कर पूर्व महापौर ने 14 लाख फीस बैंक के द्वारा जमा कर दिया । दूसरी तरफ गुजरात की एक व्यवसाई ने अमित दिना कपाड़िया से पार्टनरशिप पर व्यापार करने के लिए 37 लाख दिए जिन्होंने नहीं लौट आया और इस तरह चूना लगाया। दोनों को बैंक के द्वारा राशि दिया गया था। जिसकी कागजात आज भी मौजूद है। बहरहाल इन दोनों मामला को लेकर ठगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है, इस प्राथमिकी पर बिहार शरीफ शहर के एसडीपीओ इमरान परवेज ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज हो गया है और इसकी जांच की जा रही है ।

अगर सही मायने में देखा जाए तो यह मामला पूरी तरह शक के दायरे में है, फिर भी पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।  फिलहाल इस घटना का पूरा खुलासा नहीं हुआ है ।


Spread the news
Sark International School