मधेपुरा : सदर अस्पताल में चोरी की घटना हुई आम, अस्पताल प्रशासन बेखर

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : रविवार को सदर अस्पताल में एक मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार मधेपुरा के अंतर्गत भर्राही ओपी अंतर्गत भदौल निवासी अर्जून मुखिया की पत्नी कंचन देवी अपने पति का इलाज सदर अस्पताल में करवा रही है, जो अस्पताल के सामान्य वार्ड में भर्ती है। रविवार की सुबह वो जब अपना मोबाइल चार्ज में लगाई थी, उसी द्वारन मो फारूक के पुत्र मो सलमान उर्फ हातिम सामान्य वार्ड के खिड़की में हाथ डाल कर मोबाइल लेकर भागने लगा, जिसे देखकर उक्त महिला ने शोर मचाया तो अस्पताल गार्ड एवं स्थानीय लोगों द्वारा उसे पकड़ लिया गया। फिर उसे सदर थाना के हवाले कर दिया गया।

ज्ञात हो कि इस तरह की घटना सदर अस्पताल में आम हो चुकी है।  दो फरवरी को भी सदर अस्पताल कैंपस से एक अज्ञात व्यक्ति की साइकिल चोरी हो गई । जबकि अस्पताल में सुरक्षा के मद्देनजर कई गार्ड की तैनाती की गई है, बावजूद इसके इस तरह की घटना यहाँ आम है ।  

बहरहाल सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों से इस बाबत पूछा गया तो अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि पिछले छ: माह से हम लोगों को वेतन नहीं मिला है।


Spread the news