ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा/बिहार : काँग्रेस द्वारा आहूत जन आकांक्षा रैली जो 3 फरवरी को पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में होने जा रही है, कार्यकर्ताओ ने इस रैली को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है।
यह रैली आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी से जुड़ी हुई मानी जा रही है। राजनीति विश्लेषक ये मान रहे है कि ये रैली बिहार के राजनीति की दिशा और दशा तय करेगी। क्योंकि अभी भी बिहार के राजनीतिक दलों की बाते पूरी तरह से स्पष्ट नही दिख रही। ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि कौन किसके साथ जाएगा। खास कर मिथिलांचल की दो सीट दरभंगा और मधुबनी ज़िला में दोनों घटक दलों के उम्मीदवार को लेकर पिछले कई महीनों से खिचड़ी पक रही है।
इस रैली के होने के बाद स्थित कुछ स्पष्ट दिखाई दे सकती है और दोनों सीट की उम्मीदवारों के बारे में भी कुछ स्पष्ट दिख सकता है। दरभंगा ज़िला काँग्रेस के युवा नेता और कांग्रेस के महासचिव सह प्रेमजीवर पंचायत के मुखिया ज़ीशान फ़ारूक़ी ने बताया कि इस रैली को सफल बनाने में दरभंगा ज़िला का बड़ा योगदान रहेगा। उनके कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया गया है। तैयारी को लेकर उन्होंने कहा मेरे ओर से 20 गाड़ियों का जत्था पटना के लिए कूच करेगा।