नालंदा : जन आकांक्षा रैली को लेकर नालंदा पहुंचे किशनगंज के विधायक मोहम्मद जावेद

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा /बिहार: बिहार कांग्रेस के द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित 3 फरवरी 2019 को जन आकांक्षा रैली को लेकर जिले में तैयारी जोरों पर चल रही है, इसी को लेकर राष्ट्रीय सचिव व बंगाल कांग्रेस के प्रभारी किशनगंज के विधायक मोहम्मद जावेद ने नालंदा पहुंचकर प्रेस वार्ता की।

उन्होंने कहा की यह रैली ऐतिहासिक रैली होगी इस रैली को लेकर बिहार के अलावा नालंदा के जनता में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में दशकों के बाद कांग्रेस अपने बूते पर यह रैली का आयोजन किया है इसलिए जनता के बीच उत्साह होना स्वभाविक है। उन्होंने कहा कि इस रैली में नालंदा से कम से कम 20 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है। जिले में भी इस रैली को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। देश की जनता अब राहुल गांधी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही हैं।

Sark International School

उन्होंने कहा कि झूठे वादे और झूठा ख्वाब दिखा कर सरकार चलाने वालों से बिहार ही नहीं देश की जनता ऊब चुकी है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि 15 लाख सभी गरीबों के खाते में, दो करोड़ नौजवानों की नौकरियां यह सब कहां गई। उन्होंने कहा कि आज देश में किसान, मजदूर, बेरोजगार और व्यवसाय सभी लोग परेशान हाल हैं । इसलिए कि जब सरकार ही यह कह दिया कि चुनाव के दौरान जो किया गया वादा वह कोई जरूरी नहीं कि वह पूरा हो जाए। इसलिए यह जुमला बाजो की सरकार है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आर एस एस की गढ में तीन जगहों पर राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार कांग्रेस की बन चुकी है और आने वाले समय में भी देश में महागठबंधन की सरकार राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश को सही तरीके से चला सकती है । आजादी के बाद से जितनी भी सरकार बनी सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या इस सरकार में की। ऐसे झूठे सरकार को उखाड़ फेंक उन्होंने पटना में आयोजित 3 फरवरी को जनाकांक्षा रैली में आने का निमंत्रण भी दिया और कहा कि आए राहुल गांधी की हाथ को मजबूत करें देश में कांग्रेस की सरकार बनाएं। इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार, प्रवक्ता मुन्ना पांडे, वक्फ स्टेट कीमीटी मोतलली एस एम सरफ और मीर अरशद हुसैन, मोहम्मद फवाद अंसारी भी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School