दरभंगा : सात निश्चय योजना का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, सच हुआ उजागर

Spread the news

 ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय की जाँच के लिए आज जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा बहादुरपुर प्रखंड के वाजितपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 में नल जल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि योजना पूर्ण है परंतु कई घरों में पानी की आपूर्ति बाधित है।

Sark International School

लाभुकों द्वारा बताया गया कि पानी की निकासी की समस्या के कारण आपूर्ति स्वीकृत नहीं की गई है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र गली नाली योजना के अंतर्गत नाली का निर्माण किया जाए ताकि नल जल योजना का लाभ सभी लाभुकों को मिल सके एवं पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न नहीं हो। योजना के मापीपुस्त संधारित नहीं होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि योजना का मापीपुस्त संधारित कर भुगतान पूर्ण किया जाए।

पंचायत सचिव द्वारा जानकारी दी गई कि बहादुरपुर प्रखंड के 15 वार्ड में 4 वार्ड में नल जल योजना का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कि 16 -17 एवं 17 -18 में चयनित सभी वार्डों को नल जल योजना से आच्छादित करना सुनिश्चित किया जाए। उपलब्ध राशि से पहले नल जल योजना का कार्य पूर्ण किया जाए, उसके बाद गली नाली की योजना लेकर कार्य पूर्ण किया जाए।


Spread the news