मधेपुरा : जिप व पंचायत प्रमुख सदस्यों की संयुक्त बैठक, पीएमजीएसवाय फेज वन की योजनाओं पर की गई समीक्षा

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल मधेपुरा के कार्यपालक अभियंता इं शैलेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबु सभागार में पंचायत प्रमुखों एवं जिला परिषद के सदस्यों की बैठक हुई थी। जिसमें बताया गया कि पीएमजीएसवाय फेज वन योजना अंतर्गत स्वीकृत सीएनसीपीएल मैं 241 सड़कों की स्वीकृति हुई है। जिसकी लंबाई 641.512 किलोमीटर तथा लागत 477.56 करोड़ है। जिसमें से 156 सड़कों का निर्माण हो चुका है। शेष का कार्य प्रगति में है।

 मालूम हो कि 31 मार्च को 2019 पीएमजीएसवाय फेज वन की योजनाएं समाप्त हो रही है और 1 अप्रैल 2019 के बाद पीएमजीएसवाय अंतर्गत किसी भी सड़क की स्वीकृति संभव नहीं होगी। 1 अप्रैल 2019 से पीएमजीएसवाय फेज टू की योजनाओं का कार्यान्वयन शुरू होने वाला है जिसके अंतर्गत बीआरआरपी एवं डीआरआरपी तैयार कराया गया है। जिसके अंतर्गत सदर प्रखंड में 106, गम्हरिया प्रखंड में 143, सिंहेश्वर प्रखंड में 198, मुरलीगंज प्रखंड में 192, कुमारखंड प्रखंड में 171, शंकरपुर प्रखंड में 143, घैलाढ़ प्रखंड में 81, ग्वालपाड़ा प्रखंड में 101, बिहारीगंज प्रखंड में 141, आलमनगर प्रखंड में 114, पुरैनी प्रखंड में 118, उदाकिशुनगंज प्रखंड में 172 तथा चौसा प्रखंड में 99 पथों को शामिल किया गया है।

Sark International School

बीआरआरपी एवं डीआरआरपी की स्वीकृति जिला परिषद एवं पंचायत समिति से मिल गई है. नई पीएमजीएसवाय योजनाओं के तहत कैंडिडेट सड़क का चयन कर सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के उद्देश्य 3.75 मीटर के जगह 5.5 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कर सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। जिसमें सड़क सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।


Spread the news
Sark International School