सहरसा : डीएम सहित अन्यं आलाअधिकारीयों ने लिया बस स्टैंड, संजय पार्क का जायजा, दिए कई निर्देश

Sark International School
Spread the news

बस स्टैंड की अतिक्रमित जमीन जल्द होगी खाली * संजय गांधी पार्क का होगा सौन्दर्यकर्ण

सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट

Sark International School

सहरसा/बिहार : बुधवार को जिला पदाधिकारी डॉ. शैलजा शर्मासदर एसडीओ शंभू नाथ झानगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात कुमार ने  शहर के तीन प्रमुख स्थलों का जांच पड़ताल किया।

जांच के दौरान संजय गांधी जैविक उद्यान पहुंचकर सौंदर्यीकरण सहित कई विकास कार्यों का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि पार्क में पुराने टूट चुके बच्चों के झूलों को बदलकर नए झूले लगावायें। उसके बाद पदाधिकारियों की टीम पुरानी कचहरी स्थित पुराने सेंट्रल पब्लिक सेंट्रल स्कूल के भवन का निरीक्षण किया, निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण विभाग को उक्त मकान के चारों तरफ से बाहरी खिड़की को बंद करने एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भवन की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए साथ ही जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग से उक्त भवन के उपयोग की जानकारी हासिल की जिसके बाद पदाधिकारी की टीम नए बन रहे बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया, जहां संवेदक से बस स्टैंड की कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त किया ।

बस स्टैंड का कार्य करवा रहे संवेदक को कई निर्देश भी निर्गत किए । बस स्टैंड निर्माण के इंजीनियर लोकेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी एवं पदाधिकारियों की संयुक्त टीम को नव निर्मित बस स्टैंड के निर्माण कार्य की बाधाओं से अवगत कराया। जिसमें मूल रूप से बस स्टैंड के मुख्य द्वार के सामने अतिक्रमीत दुकानों को हटाने का आग्रह किया । हालांकि डीएम एवं सदर एसडीओ ने संवेदक को बताया कि जल्द ही बस स्टैंड की जमीन पर कब्जा कर होटल और कोयले के व्यापार करने वाले दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा।


Spread the news
Sark International School