
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा
कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुद्देशीय भवन सभागार में बुधवार को प्रमुख चंद्रकला देवी की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष भोला प्रसाद यादव ने उर्वरक मूल्य नियंत्रण के लिए प्रस्ताव रखते हुए कहा कि किसानों को उर्वरक खरीदने में हो रही परेशानी को दूर करने की दिशा में कार्रवाई किया जाय। जवाब में बीएओ तरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में फिलवक्त रबी खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि किसान पोस मशीन से निकले बिल(मूल्य) का ही भुगतान कर उर्वरक का क्रय करें ।
बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नियमित रूप से उर्वरक दुकान की जांच नहीं होने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है । ज्सिकी जाँच एक कमेटी का गठन कर करवाने की जरुरत । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रमुख चन्द्रकला देवी के द्वारा निगरानी कमेटी का गठन कर उर्वरक दुकानों की जांच की जायेगी ।
मौके पर जिला पार्षद सदस्य भूपेंद्र मंडल, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय गांधी, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार ,आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष भोला प्रसाद यादव, कामरेड ललन कुमार यादव, संजय कुमार पप्पू, विनय कुमार सरदार एवं कृषि समन्वयक सुनील कुमार यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।