समस्तीपुर : यंग इंडिया अधिकार मार्च की सफलता को लेकर इनौस की बैठक

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : महात्मा गाँधी के शहादत दिवस पर “बापू हम शर्मिंदा हैं- तेरा कातिल जिंदा है” के नारे को केंद्र कर आज इनौस की बैठक हरिशंकरपुर बधौनी के वार्ड नं०-निवासी मुकेश कुमार गुप्ता के आवास पर उनके ही अध्यक्षता में पंचायत कमिटी की गई। बैठक का पर्यवेक्षण जिला सचिव आशिफ होदाबतौर अतिथि प्रखंड अध्यक्ष संजय शर्माजाकीर हुसैनअजित कुमार सिंहमनोज साहमकसुद आलमसंजू कुमारीसमुद्री कुमारीमुन्ना साहतारा देवीमालती देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि पड़ोसी जानबूझकर इनौस नेता मुकेश कुमार गुप्ता को जमीनी विवाद में उलझा रखा है। वे हमेशा देख लेनेदिखा देने की धमकी देता है।

नेताओं ने कहा कि यदि इनौस नेता को परेशान करना बंद नहीं किया गया तो माले- इनौस भी कारबाई को बाध्य होगी। जिला सचिव आशिफ होता दा ने कहा कि शौचालय अनुदान के नाम पर से हजार रूपये वसूला जा रहा है। पंचायत में पीक एंड चूज के तहत एपीएल एवंबीपीएल धारी के दरबाजे पर मिट्टी भराई मनरेगा से किया गया है। राशन वितरणआवासनलजल योजना में गड़बड़ी जारी है। फरवरी को लालकिले से संसद भवन तक आहूत यंग इंडिया अधिकार मार्च में 10 युवा की भागीदारी कराने का निर्णय लिया गया।

Sark International School

Spread the news
Sark International School