बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : माहात्मा गाँधी की पुण्यतिथि को कुष्ठ दिवस के रुप में मनाया गया तथा इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों एवम अन्य लोगों ने शपथ लिया।
जानकारी अनुसार बुधवार को ग्वालपाडा पी एच सी में महात्मा गाँधी के पुण्य तिथि के अवसर पर कुष्ठ दिवस मना कर शपथ लिया गया।
मौके पर एम ओ आई सी डॉक्टर पी के अग्रवाल, नोडल पदाधिकरी डॉक्टर बी के सिंह, कुष्ठ सहायक अनिल कुमार, डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर उमेश सिंह, बी एच एम अनीस कुमार, बी सी एम शेखर, लेखापाल रूपक कुमार, सरोज कुमार फरमासिस्ट, अमित कुमार, सीता कुमारी ए एन एम, शुभम कुमार, विजय कुमार के अलावे अभय कुमार एवम अन्य लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि कुष्ठ रोगियों को ईलाज के लिये प्रेरित करूँगा, समाज एवम पड़ोस में कोई भी व्यक्ति कुष्ठ रोग से प्रभावित हो और उसका ईलाज एम डी टी से हो चुका है तो उसके साथ उठने बैठने, खाने, घूमने -फिरने पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करूँगा कुष्ठ रोग से पिरित व्यक्ति के साथ समाजिक भेदभाव, के रोक थाम और राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के कुष्ठ मुक्त भारत के सपना को पूरा करने के लिया प्रयत्नशील रहूंगा, आदि शपथ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी पी के अग्रवाल के द्वारा दिलाई गई।
कुष्ठ सहायक अनिल कुमार ने कहा कि पी एच सी क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने के लिये शपथ दिलाया गया ।