नालंदा/बिहार : बिहार राज्य सरकार के द्वारा 15 जनवरी से 15 फरवरी 2019 तक बच्चों का घातक बीमारियों से बचाने हेतु एक खास अभियान चलाकर 9 माह से लेकर 15 वर्ष के बच्चों को खसरा व रूबेला टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है । इस अभियान के ठाट जिले में अब तक 425000 बच्चों का टीकाकरण हो चुका है जबकि नालंदा में 1100000 बच्चों के बीच टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अभियान को तेजी लाने के लिए डॉक्टरों की बैठक भी हो चुकी है । यह टीकाकरण सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों, सामुदायिक भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जा रहा है। यह टीकाकरण अस्पताल के प्रशिक्षित एन एम के द्वारा किया जा रहा है । यह टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
नालंदा के पदाधिकारी गिरवर बरिया जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है । लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए घर-घर जाकर बच्चों को यह टीकाकरण कराया जाएगा ताकि लक्ष्य की प्राप्ति किया जा सके । इसी अभियान के तहत प्राइवेट स्कूलों में भी तेजी के साथ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिले के बिहार शरीफ के जेनिथ पब्लिक स्कूल निकट-टाउन हाई स्कूल, सूफी नगर, बिहार शरीफ में 30 जनवरी को खसरा व मीजल्स रूबेला का टीकाकरण छात्र और छात्राओं को किया गया ।
इस अवसर पर एनएम ज्योति पटेल, पूनम कुमारी, जूली कुमारी ने स्कूल की छात्र और छात्राओं को टीकाकरण किया।
जेनिथ पब्लिक स्कूल के सचिव मोहम्मद इम्तियाज आलम ने बताया कि स्कूल के शिक्षक मोहम्मद अनवर आलम और शिक्षिका सिमरन के सहयोग से स्कूली छात्र छात्राओं को यह टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि या टीकाकरण आवश्यक कराना चाहिए ताकि बच्चों को भविष्य में किसी भी तरह की बीमारी से निजात दिलाया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है ।