नालंदा/बिहार : 23 जनवरी को हिलसा अनुमंडल जेल से दीवार के सहारे फरार होने का मामला प्रकाश में आया था । इस मामले को लेकर हिलसा पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी, यह इस्लामपुर प्रखंड के चंदेरी गांव निवासी रामानंद पासवान का पुत्र टीपू पासवान था ।
इस घटना के बाद जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने गंभीरता से लेते हुए एक 3 सदस्य टीम गठित की थी। इस टीम ने फरार टीपू पासवान के गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की। बताया जाता है कि 1 नवंबर 2018 को मारपीट की एक घटना में दीपू पासवान को गिरफ्तार किया गया था और हिलसा अनुमंडल जेल में विचाराधीन कैदी था।
गुप्त सूचना और जनता के सहयोग से आज सुबह हिलसा सूर्य मंदिर तालाब के पास से फरार कैदी टीपू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस टीपू पासवान से पूछताछ कर रही है।